मणिपुर में नागरिक समाज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपकर अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेजने की अपील की है। इस नागा नागरिक समाज में यूनाइटेड नागा काउंसिल, नागा महिला संघ मणिपुर, ऑल नागा स्टूडेंट्स एसोसिएशन मणिपुर और नागा पीपुल्स मूवमेंट फॉर ह्यूमन राइट (दक्षिण) शामिल है। इन सामाजिक संस्थाओं का कहना है कि इन आप्रवासियों के इस क्षेत्र में लंबे समय तक रहने से विभिन्न प्रकार की अशांति पैदा होने की संभावना है।
इन नागा सिविल सोसायटी ने ज्ञापन में कहा कि म्यांमार में 2021 में तख्तापलट के बाद पांच हजार 457 म्यांमारवासी अस्थायी रूप से मणिपुर के कामजोंग जिले के आठ तांगखुल नागा गांवों में शरण लिए हुए हैं।