अगस्त 30, 2024 9:29 अपराह्न

printer

मणिपुर में तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों ने एसएलआर राइफल, 303 राइफल, हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किए

 

मणिपुर में सुरक्षा बलों की संयुक्त दल ने आज बिष्णुपुर जिले में तलाशी अभियान के दौरान मैगजीन सहित एक एसएलआर राइफल, एक 303 राइफल, सात हैंड ग्रेनेड, दो ट्यूब लॉन्चर और एक ग्रेनेड आर्मिंग रिंग सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। इन सभी हथियारों और गोला-बारूद को नामबोल पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है।