मणिपुर में चूडाचांदपुर जिले के जोमी और कूकी समुदाय ने सुरक्षाबलों को 16 हथियार और गोलाबारूद सौंपा हैं। इससे पहले मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने बृहस्पतिवार को सभी समुदायों के सदस्यों से पुलिस के लूटे गए हथियारों और अवैध हथियारों को सात दिन के भीतर जमा कराने की अपील की थी। राजभवन से जारी एक अपील में कहा गया था कि यदि हथियार जमा नहीं किए जाते तो कडी कार्रवाई की जाएगी।
जमा कराए गए हथियारों में एक एम-16 राईफल, एक 7.62 एस एल आर, दो ए के राईफल, तीन इन्सास राईफल, दो एम-79 40 एम एम अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, एक 9 एम एम कारबाईन मशीनगन, एक 51 एम एम मोरटार, तीन 303 राईफल, दो सिंगल बैरल राईफल, 64 जिलेटिन छड और भारी मात्रा में गोलियां शामिल हैं।