मणिपुर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और राज्य पुलिस बल के संयुक्त दल ने आज विष्णुपुर जिले के अंतर्गत नरनसीना गांव से सटे पहाडी क्षेत्रों में बडे पैमाने पर तलाशी और घेराबंदी कार्रवाई की तथा हथियार और गोली बारूद बरामद किए। बीती रात नरनसीना गांव में तैनात सीआरपीएफ की चौकी पर हथियारों से लैस अपराधियों के हमले के बाद यह अभियान चलाया गया। अपराधियों के हमले में एक उपनिरीक्षक और हेडकांस्टेबल की मौत हो गई। पिछले वर्ष जातीय झडपें होने के बाद सशस्त्र अपराधियों से संरक्षण प्रदान करने के लिए 128 बटालियन की बी कंपनी का सीआरपीएफ जवान इस गांव में तैनात था।
घेराबंदी के दौरान सुरक्षा बलों को दो राइफलें, चीन में बने दो हथगोले, 145 जिंदा कारतूस, 197 खाली कारतूस, 32 प्रोजेक्टाइल, एक वॉकीटॉकी सेट और अन्य सामग्री मिली है। सुरक्षा बलों ने पहाडियों पर अपराधियों के तीन बंकरों को भी नष्ट कर दिया।
इस बीच, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सुरक्षा बलों पर हमले की घटना की निंदा की है और कहा है कि अपराधियों को कानून के तहत उचित सजा दी जाएगी। सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए दिन रात अथक परिश्रम करने वाले सुरक्षा बलों पर अपराधियों की यह कायराना हरकत है।