मणिपुर में आज काबुई-रोंगमेई नागा समुदाय द्वारा फसल कटाई की समाप्ति के उपलक्ष्य में गान नगाई उत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय गान नगाई 2025 में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और अन्य लोग शामिल हुए। श्री बीरेन ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की और स्वदेशी समुदायों के बीच एकता की आवश्यकता और समृद्ध परंपराओं को संरक्षित करने पर बल दिया।
Site Admin | जनवरी 12, 2025 9:31 अपराह्न
मणिपुर में काबुई-रोंगमेई नागा समुदाय द्वारा फसल कटाई की समाप्ति के उपलक्ष्य में गान नगाई उत्सव मनाया जा रहा है
