मणिपुर में कल लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं। ईवीएम, वीवीपैट और सुरक्षा बलों के साथ मतदान कर्मी अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं। आठ जिलों में फैले बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र के तेरह विधानसभा क्षेत्रों में कल सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। कुल चार लाख 84 हजार 939 मतदाता 848 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदान केंद्रों में से 202 मतदान केंद्रों का संचालन पूरी तरह से महिला मतदान कर्मियों द्वारा किया जाएगा।
Site Admin | अप्रैल 25, 2024 8:04 अपराह्न
मणिपुर में कल लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सभी तैयारियां पूरी हुई
