मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 25, 2024 8:04 अपराह्न

printer

मणिपुर में कल लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सभी तैयारियां पूरी हुई 

मणिपुर में कल लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं। ईवीएम, वीवीपैट और सुरक्षा बलों के साथ मतदान कर्मी अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं। आठ जिलों में फैले बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र के तेरह विधानसभा क्षेत्रों में कल सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। कुल चार लाख 84 हजार 939 मतदाता 848 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदान केंद्रों में से 202 मतदान केंद्रों का संचालन पूरी तरह से महिला मतदान कर्मियों द्वारा किया जाएगा।