जनवरी 1, 2026 8:24 अपराह्न

printer

मणिपुर में कबुई समुदाय का गान नगाई त्योहार आज शुरू हुआ

मणिपुर में कबुई समुदाय का गान नगाई त्योहार आज शुरू हुआ। पाँच दिनों का यह त्योहार मणिपुर के प्रमुख त्योहारों में से एक है जो हर साल फसल कटाई के बाद मनाया जाता है। राज्य स्तरीय गान नगाई महोत्सव 2026 आज इंफाल पश्चिम जिले के कोंथौजम मामंग कबुई गाँव में आयोजित किया गया। यह त्योहार साल के अंत का भी प्रतीक है जब किसान अपने अनाज को अन्‍न भंडारों में जमा कर लेते हैं। त्योहार की शुरुआत में सूखी लकड़ी और बांस के टुकड़ों को रगड़कर नई अग्नि प्रज्‍जवलित की गई और नववर्ष के आरंभ के प्रतीक के रूप में प्रत्‍येक घर तक पहुंचाई गई। भव्य दावतों का भी आयोजन किया गया जिसमें मेहमानों के साथ-साथ गाँव वालों ने भी हिस्सा लिया।