अक्टूबर 7, 2025 8:28 पूर्वाह्न

printer

मणिपुर में आज मेरा होउ चोंगबा पर्व मनाया जा रहा है

मणिपुर में आज मेरा होउ चोंगबा पर्व मनाया जा रहा है। यह पर्व पहाड़ और घाटी के बीच एकता का प्रतीक है। राज्‍य के पहाड़ी जिलों के विभिन्‍न जनजातीय गांवों के मुखिया इस पर्व में भाग लेने के लिए इम्‍फाल स्थित मणिपुर रॉयल पैलेस पहुंच चुके हैं। मणिपुर के राज परिवार के उत्तराधिकारी और राज्‍यसभा सांसद महाराजा सनाजाउबा लैशम्‍बा ने पारम्‍परिक रूप से उनका स्‍वागत किया। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला