मणिपुर में, आई.एफ.सी.डी. मंत्री एल. सुशीलद्रो के नेतृत्व में राज्य सरकार की एक टीम जिरीबाम जिले में पहुंची और विभिन्न राहत शिविरों में शरण लेने वाले ग्रामीणों को राहत सामग्री का वितरण शुरू किया।
जिरीबाम में छह जून को हुई हिंसा में उपद्रवियों ने कई घरों और सरकारी संपत्तियों को जला दिया था जिसमें बच्चों समेत करीब साढ़े नौ सौ ग्रामीण जिलों में बनाये गये सात राहत शिविरों में शरण लिये हुए हैं।
मणिपुर के मुख्यमंत्री के जल्द ही जिरीबाम का दौरा करने की संभावना है। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए एल. सुशीलद्रो ने कहा कि जिले में स्थिति सामान्य बनाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं। हिंसा में जो घर जल गए हैं, उन्हें राज्य सरकार की मदद से दोबारा बनाया जाएगा। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने और जिले में सामान्य स्थिति लाने की कोशिश कर रहे सुरक्षा बलों सहित सरकारी एजेंसियों का सहयोग करने की भी अपील की।