अप्रैल 28, 2024 1:40 अपराह्न

printer

मणिपुर: बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में 30 अप्रैल को छह मतदान केंद्रों पर दोबारा होगा मतदान

निर्वाचन आयोग ने बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में 30 अप्रैल को छह मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान के निर्देश दिए हैं। यह मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इन निर्वाचन क्षेत्रों के केंद्रों पर 26 अप्रैल को हुआ मतदान रद्द कर दिया गया है। इनमें से पांच मतदान केंद्र उखरूल में और एक केंद्र सेनापति जिले में है।