मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 18, 2025 7:37 पूर्वाह्न

printer

मणिपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो के सिलसिले में कुकी छात्र संगठन के दिल्ली अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज की

मणिपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो के सिलसिले में कुकी छात्र संगठन के दिल्ली अध्यक्ष पाओजाखुप गुइटे पर प्राथमिकी दर्ज की है। वीडियो में, गुइटे को कुकी-बहुल क्षेत्रों में मैतेई समुदाय की आवाजाही पर रोक लगाने का समर्थन करते देखा जा सकता है। यह वीडियो ऐसे समय में जारी किया गया है जब मैतेई समुदाय उखरुल जिले में राज्य शिरुई महोत्सव में शामिल होने की योजना बना रहा है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मिजोरम, असम, नागालैंड और मेघालय से गुइटे की गिरफ्तारी में सहायता मांगी गई है।

    मणिपुर में 5वां शिरुई महोत्सव 20 से 24 मई तक चलेगा। इसका उद्देश्य तंगखुल नागा संस्कृति को बढ़ावा देना और उखरुल की शिरुई पहाड़ियों में खिलने वाली दुर्लभ शिरुई लिली का संरक्षण करना है।