मणिपुर पुलिस के 134वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन आज इंफाल के प्रथम बटालियन मणिपुर रायफल्स परेड ग्राउंड में किया गया। मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला समारोह में शामिल हुए और परेड की सलामी ली।
समारोह में कई विधायक, मुख्य सचिव डॉक्टर पुनीत कुमार गोयल, सुरक्षा सलाहकार, पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। राज्यपाल ने इस अवसर पर मणिपुर पुलिस के उल्लेखनीय कार्य करने वाले थानों, बटालियनों और कर्मियों को ट्रॉफी और पुरस्कारों से सम्मानित किया।