मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के एक दल ने कल रात अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच जिलों के बाहरी इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जिसमें 328 अवैध हथियार बरामद किए गए।
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, हथियारों और गोला-बारूद के बड़े जखीरे की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद मणिपुर पुलिस, सीएपीएफ, सेना की एक संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। इसमें भारी मात्रा में गोला-बारूद, विस्फोटक और युद्ध सामग्री के साथ 328 अवैध हथियार बरामद किए।
मणिपुर पुलिस ने नागरिकों से पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करने तथा अवैध हथियारों से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को देने की अपील की।