मणिपुर के कुकी-ज़ो-मार, मैतेई और नगा समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधानसभा सदस्यों के एक समूह की कल नई दिल्ली में एक बैठक हुई जिसमें राज्य के वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा की गई। गृह मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा है कि बैठक में सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि राज्य के सभी समुदायों से अपील की जाए कि वे हिंसा का रास्ता छोड़ दें ताकि निर्दोष नागरिकों को इन हिंसक घटनाओं का शिकार होने से बचाया जा सके।
Site Admin | अक्टूबर 16, 2024 8:41 पूर्वाह्न
मणिपुर के विभिन्न समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों ने नई दिल्ली में बैठक के बाद राज्य में शांति स्थापित करने का संकल्प लिया
