मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने आज नागालैंड के 22वें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की। उन्हें गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार ने कोहिमा के राजभवन में शपथ दिलाई। 15 अगस्त को राज्यपाल लक्ष्मी गणेशन के निधन के बाद श्री भल्ला को नागालैंड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद, श्री भल्ला ने मुख्यमंत्री रियो के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल के साथ पहली बार बातचीत की।
बाद में, राज्यपाल और उनकी पत्नी ने कोहिमा युद्ध स्मारक पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।