मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 11, 2025 7:41 पूर्वाह्न

printer

मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने मणिपुर विश्वविद्यालय में महसीर हैचरी और FISA लैब का उद्घाटन किया

मणिपुर के राज्‍यपाल अजय कुमार भल्‍ला ने इम्‍फाल में मणिपुर विश्‍वविद्यालय के जीव विज्ञान विभाग के नवनिर्मित महसीर हैचरी और स्‍वच्‍छ जल मत्‍स्‍यविज्ञान और सतत मत्‍स्‍य पालन प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इस प्रयोगशाला का निर्माण उत्‍तराखंड के भीमताल स्थित आईसीएआर-केंद्रीय शीतजल मत्स्य अनुसंधान संस्‍थान और मणिपुर विश्‍विद्यालय द्वारा संयुक्‍त रूप से किया गया है।

 

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्‍यपाल ने कहा कि मछली हमेशा से हमारी संस्‍कृति का अभिन्‍न अंग रही है और मणिपुर के आर्थिक विकास के लिए मत्‍स्‍य क्षेत्र को मजबूत करना अत्‍यंत आवश्‍यक है।

 

श्री भल्ला ने कहा कि भारत सरकार ने मत्स्य पालन विकास को सहयोग देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना जैसी कई योजनाएं शुरू की हैं। इस पहल का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के साथ मत्स्य पालन क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने लोगों से इन अवसरों का लाभ उठाने की अपील की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला