जनवरी 21, 2025 6:00 अपराह्न

printer

मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने राज्‍य में निक-शय और तपेदिक नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की

मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने राज्‍य में लागू किए जा रहे निक-शय और तपेदिक नियंत्रण कार्यक्रम की आज समीक्षा की। इंफाल के राजभवन में आयोजित समीक्षा बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सपम रंजन के नेतृत्व में राज्य स्वास्थ्य विभाग की टीम भी शामिल हुई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में 100 दिवसीय निक-शय और तपेदिक नियंत्रण कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसके तहत रोगी को दोगुनी सहायता दी जाएगी, प्रौद्योगिकी तथा बेहतर नैदानिक उपकरणों का उपयोग किया जाएगा और नई दवाओं की खोज की जाएगी। राज्‍यपाल ने बल देकर कहा कि मणिपुर में यह विशेष अभियान एक जन आंदोलन होना चाहिए।

वर्ष 2025 तक तपेदिक यानी टीबी के उन्‍मूलन के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा यह राष्‍ट्रव्‍यापी अभियान इसी वर्ष शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य बीमारी के खिलाफ लड़ाई में सामुदायिक भागीदारी और टीबी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला