जुलाई 4, 2025 5:30 अपराह्न

printer

मणिपुर के पहाड़ी जिलों में बड़े तलाशी अभियान में 203 अवैध हथियार बरामद किए गए

 
 
मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने आज सुबह मणिपुर के पहाड़ी जिलों में बड़े तलाशी अभियान में 203 अवैध हथियार बरामद किए।
 
मणिपुर पुलिस महानिदेशक के अनुसार, हथियारों और गोला-बारूद के बड़े जखीरे के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर कार्रवाई करते हुए राज्‍य पुलिस और अन्‍य सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने टेंग्नौपाल, कांगपोकपी, चंदेल और चुराचांदपुर जिलों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने बड़ी संख्या में गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की।