मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 21, 2024 8:07 अपराह्न

printer

मणिपुर के तामेंगलॉग जिले में आज अमूर बाज उत्‍सव उल्‍लास के साथ मनाया गया

मणिपुर के तामेंगलॉग जिले में आज अमूर बाज उत्‍सव उल्‍लास के साथ मनाया गया। तामेंगलॉग जिला प्रशासन, राज्‍य वन विभाग और वर्षा वन क्‍लब ने इस उत्‍सव का आयोजन किया था। प्रवासी पक्षी अमूर फाल्‍कन के बारे में जागरूकता बढाने के लिए इस वार्षिक उत्‍सव का आयोजन किया जाता है। यह प्रवासी पक्षी प्रतिवर्ष अक्‍तूबर-नवम्‍बर में तामेंगलॉग जिले में प्रवास करता है। एक दिन के इस उत्‍सव के दौरान कई सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए गए। इस वर्ष भारतीय वन्‍य जीव ट्रस्‍ट ने दो अमूर फाल्‍कनों की सेटेलाइट टैगिंग की थी और इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा उडान मार्ग और पर्यावरणीय स्थितियों के अध्‍ययन के लिए उन्‍हें तामेंगलॉग जिले से छोडा गया था। मणिपुर के जल संसाधन तथा राहत और आपदा प्रबंधन मंत्री इस उत्‍सव में शामिल हुए। उन्‍होंने लोगों से प्रवास अवधि के दौरान इन पक्षियों की रक्षा करने का आग्रह किया।