मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 21, 2024 8:52 अपराह्न

printer

मणिपुर: राज्‍य सरकार ने कूकी उग्रवादी गुट-कूकी नेशनल फ्रंट- मिलिट्री काउंसिल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई

 

मणिपुर में राज्‍य सरकार ने ए‍क पवित्र पहाड़ी का नाम बदलने और उसे अपने शिविर में परिवर्तित करने पर कूकी उग्रवादी गुट-कूकी नेशनल फ्रंट- मिलिट्री काउंसिल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह प्राथमिकी बिष्‍णुपुर जिले में स्थित थांगजिंग चिंग पहाड़ी पर उग्रवादी गुट का बोर्ड लगाने के फोटो सामने आने के बाद दर्ज कराई गई है। इस बोर्ड पर इस पहाड़ी को कूकी आर्मी कैंप बताया गया है। यह पहाड़ी मैती समुदाय से संबंधित है और समुदाय के लोग इस पर तीर्थयात्रा के लिए जाते हैं।

    राज्‍य के भूमि संसाधन विभाग ने इस संबंध में इम्फाल पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    इस बीच, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सार्वजनिक स्‍थलों का नाम बदलने पर चेतावनी दी है। उन्‍होंने कहा है कि थांगजिंग पहाड़ी का नाम बदलने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला