मणिपुर के अशांत जिरिबाम जिले में स्थिति पर काबू पाने के लिए लगाया गया कर्फ्यू आज भी जारी है। जिले में तैनात अतिरिक्त सुरक्षाबलों ने गश्त तेज कर दी है और वे विभिन्न समुदायों के बीच किसी भी तरह की झडप रोकने के लिए सभी संवेदनशील क्षेत्रों में जांच-पडताल कर रहे हैं।
मणिपुर के सीमावर्ती जिरिबाम कस्बे में एक किसान का शव मिलने के बाद दो समुदायों के बीच तनाव बढ गया और जिला मजिस्ट्रेट ने बृहस्पतिवार की रात को कर्फ्यू लगा दिया। किसान के शव पर धारदार हथियारों से हमला करने के निशान थे। शरारती तत्वों ने जिले के कुछ मकानों और सरकारी सम्पत्तियों में आग लगा दी थी। हिंसा प्रभावित गांवों के लोगों को सरकारी राहत शिविरों में रखा गया है।
इस बीच, जिरिबाम जिले के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है और वे जिले में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि जिले में सामान्य स्थिति बहाली के हरसंभव उपाय किए जा रहे है।