मणिपुर के इम्फाल शहर में सख्त फुटपाथ या कंक्रीट सड़कों का निर्माण जोरों पर चल रहा है। यह निर्माण कार्य मणिपुर शहरी सड़क, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन एवं सुधार परियोजना के अंतर्गत किया जा रहा है।
आकाशवाणी से बातचीत में राज्य लोक निर्माण विभाग के मुख्य अपर इंजीनियर चोंगथाम बिश्वचंद्र ने बताया कि इस वर्ष जनवरी महीने में राज्य मंत्रिमंडल ने इस परियोजना की स्वीकृति दी। इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग तीन हजार छह सौ 47 करोड़ रुपये हैं। इस परियोजना का कुल अनुमानित लागत में एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक-एआईआईबी ऋण के रूप में दो हजार आठ सौ 96 करोड़ रुपये देगा और इसका शेष हिस्सा राज्य वहन करेगा।
उन्होंने कहा कि इम्फाल शहर में अपनी तरह का पहली परियोजना है। इस परियोजना में उन्नत प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत कुल पांच सौ 47 किलोमीटर की सड़क का निर्माण शामिल है। इन दिनों इम्फाल पूर्वी जिले में पैलेस कम्पाउंड रोड पर कंक्रीट सड़कों का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है।