जनवरी 10, 2026 12:58 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 के समापन सत्र में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश के युवा एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण की प्रेरक शक्ति हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने विकसित भारत यंग ली‍डर्स डायलॉग में देश के युवाओं से जुड़ने की उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा कि देश की युवा शक्ति, असाधारण उत्साह और अद्वितीय जोश से प्रेरित होकर राष्ट्र के विकास और प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री सोमवार को नई दिल्ली में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विकसित भारत यंग ली‍डर्स डायलॉग-2026 के समापन सत्र में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों सहित देश भर के तीन हजार युवाओं के साथ बातचीत करेंगे। श्री मोदी इस कार्यक्रम में विकसित भारत यंग ली‍डर्स डायलॉग पर निबंध संकलन का विमोचन भी करेंगे, जिसमें देश के विकास लक्ष्यों और दीर्घकालिक राष्ट्र निर्माण की दृष्टि पर युवाओं के लिखे गए चयनित निबंध शामिल हैं।

इस वर्ष के संस्करण में विभिन्न स्तरों पर 5 लाख से अधिक युवाओं की भागीदारी रहेगी। पहले संस्करण की सफलता को देखते हुए इसमें ‘डिजाइन फॉर भारत’, ‘टेक फॉर विकसित भारत- हैक फॉर ए सोशल कॉज’ जैसी नई पहलें, विस्तारित विषयवार सहभागिताएँ और पहली बार अंतरराष्ट्रीय भागीदारी शामिल हैं। ये पहल इसके प्रभाव को और मजबूत करती हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला