केरल में तेज बारिश जारी है। त्रिशूर, मलप्पुरम और कोझिकोड जिलों में रेड अलर्ट जबकि इडुक्की, पलक्कड़, वायनाड जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं। अलाप्पुझा, कोट्टायम एर्नाकुलम, पथनमथिट्टा, कन्नूर और कासरगोड जिलों में येलो अलर्ट है।
बारिश जारी रहने के कारण कई जिलों में जलभराव की खबर मिल रही है। त्रिशूर, मलप्पुरम और एर्नाकुलम में स्थिति बदतर हो चुकी है। प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर लगा दिए गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। मछुआरों को केरल और लक्षद्वीप के समुद्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।