बिहार की राजधानी पटना में आज केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी मंत्रालय के तत्वावधान में मछली पालन में ड्रोन की तकनीक के उपयोग पर एक कार्य़शाला का आयोजन किया गया ।
इसका उदघाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने किया । इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पशुपालन मंत्री रेणु देवी और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी भी उपस्थित थे ।
कार्य़शाला में तकनीकी सत्र के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये मछली पालक किसानों को ड्रोन तकनीक अपनाने से होनी वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी ।
इसके अलावा किसानों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न प्रकार की मात्स्यिकी से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
मछली पालन से संबंधित विभिन्न संस्थानों सीआईएफआरआई और राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड के अधिकारियों ने किसानों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी ।