नवम्बर 22, 2024 1:43 अपराह्न

printer

मछली पकड़ने वाली नौका मार्थोमा गोवा में नौसेना की पनडुब्बी से टकराई, खोज और बचाव अभियान में नौका में सवार 13 सदस्यों में से अब तक 11 को बचाया गया

नौसेना ने कहा है कि एक मछली पकड़ने वाली नौका मार्थोमा कल शाम गोवा में उसकी एक पनडुब्बी से टकरा गई। नौसेना ने खोज और बचाव अभियान में नौका में सवार 13 सदस्यों में से 11 को बचा लिया है जबकि दो की तलाश जारी है। नौसेना ने कहा है कि खोज और बचाव अभियान में तटरक्षक बल के जहाजों की भी मदद ली जा रही है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।