केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आज कहा कि देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मछली पालन के क्षेत्र अभूतपूर्व प्रगति की है और मछली का निर्यात बढकर 60 हजार करोड़ हो गया है।
मछली पालन के क्षेत्र में ड्रोन तकनीक के उपयोग पर पटना के ज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री ललन सिंह ने कहा कि 2014 में मछली का निर्यात 30 हजार करोड़ रुपये था । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस निर्यात को अब दोगुना करके एक लाख 20 हजार करोड़ रुपये ले जाना है।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के आने के बाद देश में मछली का उत्पादन भी बढ़ा है, क्योंकि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना जैसे कार्यक्रमों से मछली पालकों को कई प्रकार की सहूलियत दी जा रही। इसके कारण पिछले दस साल में मछली का उत्पादन 90 लाख टन से बढ़कर 175 लाख टन हो गया है। पूरे विश्व में भारत मछली उत्पादन के मामले में दूसरे स्थान पर है औक एक्वाकल्चर में भी देश का विश्व में दूसरा स्थान है।
उन्होंने कहा कि ड्रोन तकनीक के उपयोग से बिहार के किसानों को भी फायदा मिलेगा इससे परिवहन, मछलियों के रख रखाव, मछलियों को दाना पहुंचाने में मदद होगी।
कार्यक्रम को बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पशु तथा मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी और अति पिछडा कल्याण विभाग के मंत्री हरि सहनी ने भी संबोधित किया ।