मकाओ ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में आज भारत की त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी का मुकाबला ताइवान की हसिह पेई–शान और हंग एन–त्ज़ु से होगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा।
तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने ताइवान की सू यिन-हुई और वू लुओ यू को 21-12, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। इससे पहले सिंगापुर ओपन सुपर 750 में अंतिम चार में पहुंचने के बाद यह भारतीय जोड़ी का दूसरा सेमीफाइनल है।