सितम्बर 27, 2024 7:56 पूर्वाह्न

printer

मकाऊ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट: पुरूष सिंगल्‍स क्‍वार्टर फाइनल में आज किदांबी श्रीकांत का सामना हांगकांग के आंगुस एनजी का लॉग से

मकाऊ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्‍स क्‍वार्टर फाइनल में आज किदांबी श्रीकांत का सामना हांगकांग के आंगुस एनजी का लॉग से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढे दस बजे शुरू होगा। श्रीकांत ने कल प्री-क्‍वार्टर फाइनल में आयुष शेट्टी को हराया।

   

महिला डबल्‍स के र्क्‍वाटर फाइनल में गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जॉली का सामना ताइवान की हसु य‍िन हुइ और बु लुओ यू की जोड़ी से होगा। यइ मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह दस बजकर पचास मिनट से खेला जाएगा। भारतीय जोड़ी ने प्री-र्क्‍वाटर फाइनल में ताइवान की लिन चिहचुन और तेंग चुन ह्सुन को हराया था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला