मकाऊ ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला डबल्स में भारत की त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने ताइवान की सू यिन-हुई और वू लुओ यू को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
सेमीफाइनल में कल भारतीय जोड़ी का सामना ताइवान की हसीह पेई-शान और हंग एन-त्ज़ु की जोडी से होगा।
इस बीच, किदांबी श्रीकांत को पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग से हार का सामना करना पड़ा।