सितम्बर 27, 2024 5:00 अपराह्न | Badminton- Macau

printer

मकाऊ ओपन बैडमिंटन चैम्‍पियनशिपः सेमीफाइनल में पहुँची भारत की त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी

मकाऊ ओपन बैडमिंटन चैम्‍पियनशिप के महिला डबल्‍स में भारत की त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने ताइवान की सू यिन-हुई और वू लुओ यू को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

 

सेमीफाइनल में कल भारतीय जोड़ी का सामना ताइवान की हसीह पेई-शान और हंग एन-त्ज़ु की जोडी से होगा।

 

    इस बीच, किदांबी श्रीकांत को पुरुष सिंगल्‍स के क्वार्टर फाइनल में हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग से हार का सामना करना पड़ा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला