मकाउ ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष सिंगल्स के पहले राउंड में भारत के किदांबी श्रीकांत ने इजराइल के डेनियल दुबोवेंकों को 21-14, 21-15 से हरा दिया है।
मिक्स्ड डबल्स में एन सिक्की रेड्डी और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी ने मलेशिया के हो लो ई और लू बिंग कुन को 24-22, 10-21 से हराया।