मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 25, 2024 1:54 अपराह्न

printer

किदाम्बी श्रीकांत ने मकाऊ ओपन बैडमिंटन के पुरुष एकल के पहले दौर में इजराइल के डेनियल डुबोवेंको को हराया

मकाउ ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष सिंगल्‍स के पहले राउंड में भारत के किदांबी श्रीकांत ने इजराइल के डेनियल दुबोवेंकों को 21-14, 21-15 से हरा दिया है।

 

मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में एन सिक्‍की रेड्डी और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी ने मलेशिया के हो लो ई और लू बिंग कुन को 24-22, 10-21 से हराया।