जनवरी 13, 2025 5:41 अपराह्न

printer

मकर संक्रांति स्नान के लिए हरिद्वार सहित राज्य के विभिन्न घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए

हरिद्वार समेत प्रदेश के विभिन्न घाटों पर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए सरकार ने सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं। हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। हरिद्वार पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

 

पुलिस ने पूरे मेला क्षेत्र को 8 जोन और 48 सेक्टरों में बांटा है। मकर संक्रांति स्नान की तैयारियों को लेकर आज हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि स्नान के दौरान जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है।