प्रदेश में आज मकर संक्रांति का पर्व परम्परागत ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर श्रद्धालु, पवित्र नदियों में स्नान कर पूर्जा-अर्चना कर रहे हैं। वहीं, हरिद्वार में पवित्र स्नान के लिये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।
स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये हैं। आज तड़के से ही हरिद्वार में गंगा के विभिन्न घाटों पर स्नान के लिये भक्तों की भारी भीड़ है।
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के मकर सक्रांति के पावन पर्व पर स्नान के लिये पहुंचने से पूरा शहर भक्तिमय हो गया है। इस बीच, सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने पर्याप्त प्रबंध किये हैं। पूरे मेला क्षेत्र को 8 जोन और 28 सेक्टरों में बांटा गया है।
प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगभग दो हजार सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, जिनमें 400 जिला पुलिस के जवान, पीएसी की तीन कंपनियां और अन्य जिलों से आए एक हजार पुलिसकर्मी शामिल हैं।
मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए हरकी पैड़ी और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।
प्रमुख स्थानों पर सुबह के समय अलाव व्यवस्था भी की गई थी। मेला क्षेत्र में शुद्ध पेयजल, स्वच्छता और प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई है।