सितम्बर 3, 2023 8:41 अपराह्न | LUCKNOW | UP NEWS | Uttar Pradesh | UTTAR PRADESH NEWS

printer

मऊ जिले में घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रचार आज शाम थमा

मऊ जिले में घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रचार आज शाम थम गया है। इस सीट के लिए आगामी 5 सितम्बर को मतदान कराया जाएगा और मतगणना 8 सितम्बर को होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार ने बताया है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए समूचे विधानसभा क्षेत्र में 239 मतदान केन्द्र और 455 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन निर्वाचन क्षेत्र में सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और अन्य राजनैतिक पदाधिकारियों सहित बाहरी व्यक्तियों के आवागमन पर पाबंदी रहेगी। उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ऐसे पदाधिकारियों को प्रचार अवधि खत्म होने के फौरन बाद निर्वाचन क्षेत्र छोड़ देना चाहिए। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अवांछित तत्वों पर कड़ी नजर रखने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

पिछले चुनाव में इस सीट से दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुए थे। इस बार वह भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं। इस उपचुनाव में 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला भाजपा और सपा के बीच माना जा रहा है। कांग्रेस, आरएलडी और कम्युनिस्ट पार्टी माले ने सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को अपना समर्थन दे दिया है, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने इस बार इस सीट से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।