मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2023 7:13 अपराह्न | GORAKHPUR | Uttar Pradesh

printer

मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर मिली जीत से विपक्ष के गठबंधन इंडिया को मजबूती मिली है– शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा है कि मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर मिली जीत से विपक्ष के गठबंधन इंडिया को मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल आगामी लोकसभा चुनाव में और मजबूत होकर उभरेंगे। लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए श्री यादव ने हाल ही में सपा से भाजपा में शामिल हुए सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बारे में तंज किया कि कि वो सपा के स्टार प्रचारक हैं, उनकी मदद से समाजवादी पार्टी को घोसी विधानसभा सीट पर अधिक वोट मिले। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जल्द ही उन्हें मंत्री नहीं बनाया जाता तो वे फिर से सपा में शामिल हो जाएंगे।