जनवरी 30, 2025 11:20 पूर्वाह्न

printer

मई से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

कैलाश मानसरोवर यात्रा के जल्द शुरू होने की उम्मीद है। वर्ष 2019 से बंद कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर नई दिल्ली में भारत और चीन के बीच हुई बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल से यात्रा फिर से शुरू हो सकती है।

 

पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र ने बताया कि इस साल मई में यात्रा फिर से शुरू होने की संभावना है। श्री चंद्र ने बताया कि बैठक में यात्रा को फिर से शुरू करने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और यात्रा शुरू करने पर आम सहमति बनी।

 

उन्होंने बताया कि कुमाऊं मंडल विकास निगम ने धारचूला से लिपुपास तक सड़क तैयार करने के साथ ही यात्रियों के ठहरने के लिए जगह-जगह हट्स तैयार कर ली हैं। इसके अलावा यात्रियों के लिए अन्य सुविधाएं भी जुटाई जा रही हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला