मई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में रिकॉर्ड निवेश दर्ज हुआ। यह निवेश 34 हज़ार 6 सौ 97 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (ऐ एम् ऍफ़ आई) के आज जारी किये आंकड़ों के अनुसार, इस उछाल में पिछले महीने की तुलना में 83 दशमलव 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में निवेश लगातार 39वें महीने में सकारात्मक रहा।
ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में शुद्ध निवेश में वृद्धि सेक्टोरल और विषयगत फंड्स के कारण रही, जिसमें मई के दौरान 19 हज़ार 2 सौ 13 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी देखी गई। इसके अलावा, स्मॉल-कैप में निवेश मजबूत रहा, क्योंकि इसमें 2 हज़ार 7 सौ 24 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ और मिड-कैप फंड्स में लगभग 2 हज़ार 6 सौ 5 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश देखा गया। लार्ज-कैप फंड्स में निवेशकों की दिलचस्पी ज़ायदा नहीं रही क्योंकि इस श्रेणी में महीने के दौरान केवल 6 सौ 63 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश देखने को मिला।