मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2024 8:34 अपराह्न

printer

मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-अफ्रीका व्यापार सम्मेलन में अफ्रीकी व्यापार मंत्रियों के साथ विशेष सत्र को संबोधित किया

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और अफ्रीका की इच्‍छाओं, अभिलाषाओं और आकांक्षाओं में बडी समानता है। वे आज नई दिल्‍ली में भारतीय उद्योग परिसंघ भारत-अफ्रीका व्‍यापार सम्‍मेलन में अफ्रीकी देशों के व्‍यापार मंत्रियों के साथ विशेष अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि भारत और अफ्रीकी राष्‍ट्र अपने लोगों को गुणात्‍मक जीवन प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं तथा चाहते हैं कि इस दिशा में ज्‍यादा से ज्‍यादा निवेश किए जाएं और आर्थिक स्‍थिति को मजबूत बनाया जाए। श्री गोयल ने कहा कि भारत और अफ्रीकी देश अपने लोगों की जीवन शैली बेहतर करने तथा खुशहाली बढाने के लिए कोशिश कर रहे हैं।

भारत और विश्‍व के दक्षिणी क्षेत्र स्थि‍त राष्‍ट्रों की आर्थिक स्थिति की बेहतरी के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के शब्‍दों का उल्‍लेख करते हुए श्री गोयल ने कहा कि अफ्रीका के साथ दस सिद्धांतों के आधार पर भारत के संबंध जारी रहेंगे लेकिन इनमें से प्राथमिकता अफ्रीकी देशों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दिशा में कई पहल की गई हैं। इनमें अफ्रीका संघ को जी-20 संगठन में एक स्‍थाई सदस्‍य के रूप में शामिल करना भी है। इसके अतिरिक्‍त अंतर्राष्‍ट्रीय मंचों, विशेषकर विश्‍व व्‍यापार संगठन के समक्ष आपसी हित के मुद्दों को उठाना और विकास के अन्‍य कार्यों के लिए धन की व्‍यवस्‍था करना भी शामिल है।