जून 18, 2024 7:53 अपराह्न

printer

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ड़े मंगल को लखनऊ के हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने ज्येष्ठ माह के चतुर्थ और अंतिम बड़े मंगल को लखनऊ के हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना, महापौर सुषमा खर्कवाल भी शामिल हुए। आज लखनऊ में चौथे बड़े मंगल का आयोजन किया गया, जहां शहर में विभिन्न स्थानों पर एक तरफ लोगों ने भंडारों में प्रसाद का वितरण किया वहीं दूसरी ओर हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।

 

वहीं ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगल के उपलक्ष्य  में आयोजित कुछ कार्यक्रमों से उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी भाग लिया और लखनऊ के लोगों का उत्साहवर्धन किया। वहीं अयोध्या में भी बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने आज सरयू स्नान कर सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में बजरंगबली को शीश नवाया और आशीर्वाद लिया।