प्रर्वतन निदेशालय की टीम आज मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल को लेकर रांची के प्रोजेक्ट भवन स्थित झारखंड मंत्रालय गई। ईडी के अपर निदेशक कपिल राज के अलावा पूरी टीम ने प्रोजेक्ट भवन में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय में कागजात की जांच की। इस दौरान संजीव लाल के कार्यालय में ड्रावर से लगभग दो लाख रुपये नगद बरामद किये गये हैं। मालूम हो कि ईडी ने कोर्ट के आदेश पर छह दिनों की पूछताछ के लिए संजीव लाल को रिमांड पर लिया है। संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम से ईडी 35 करोड़ रुपये की बरामदगी के मामले में पूछताछ कर रही है।
Site Admin | मई 8, 2024 7:59 अपराह्न
मंत्री आलमगीर आलम के पीएस को रांची ले गई ईडी की टीम
