मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 7, 2024 1:19 अपराह्न

printer

मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्रिपरिषद की पहली बैठक की

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा करने के बाद मंत्रिपरिषद की पहली बैठक की। बैठक में श्री सोरेन ने मंत्रियों को सत्रह बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिये। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में श्री सोरेन ने कहा कि दो माह में झारखंड के विकास का रोड मैप तैयार होगा।

 

मौके पर राज्य के नये स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि उन्हें जो जवाबदेही दी गयी है, वे उसे अच्छी तरह से निभायेंगे। अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें जो टास्क दिया है, उसे ईमानदारी से पूरा करेंगे।