मंत्रिमंडल ने रेलवे के 11 लाख 72 हजार कर्मचारियों के लिए 78 दिन के उत्पादन से संबद्ध बोनस को मंजूरी दे दी है। बोनस पर 2 हजार 39 करोड़ रुपये का व्यय आएगा।
प्रमुख बंदरगाह प्राधिकरणों और गोदी श्रमिक बोर्ड के लगभग 20 हजार 704 कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के लिए, सरकार ने वर्ष 2020-21 से 2025-26 तक इन कर्मचारियों के लिए 200 करोड़ रुपये के कुल वित्तीय परिव्यय के साथ संशोधित उत्पादकता से जुड़ी पुरस्कार योजना को भी मंजूरी दे दी है।