मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 7, 2024 7:01 अपराह्न

printer

मंडी ज़िला में बीते 3 दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण लारजी और पंडोह डैम में जलस्तर बढ़ गया

मंडी ज़िला में बीते 3 दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण लारजी और पंडोह डैम में जलस्तर बढ़ गया है। इसे देखते हुए दोनों डैम के प्रबंधन ने बांधों के गेट खोल दिए हैं। पंडोह डैम से 21 हज़ार 4 सौ क्यूसेक पानी प्रति सैकंड छोड़ा जा रहा है। इसके चलते ब्यास नदी के निचले क्षेत्रों में नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

 

मंडी में ब्यास नदी का पानी पंचवक्त्र महादेव मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गया है। इसे देखते हुए मंडी ज़िला प्रशासन ने लोगों को नदी के किनारों से दूर रहने की अपील की है। पंडोह डैम के अधिशासी अभियंता विवेक चोपड़ा ने बताया कि डैम में 29 हज़ार 2 सौ 48 क्यूसेक पानी प्रति सैकेंड पहुंच रहा है। इसके बावजूद डैम में पानी की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है।

 

इस बीच भारी बरसात के कारण मंडी शहर के लिए पानी की आपूर्ति करने वाली योजना में बाधा आ जाने से मंडी शहर में बीते 2 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस कारण लोगों को भारी बरसात के बीच भी जोरदार पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला