मई 30, 2025 8:20 पूर्वाह्न

printer

मंगोलिया की राजधानी उलानबतोर में भारत और मंगोलिया के बीच कल से शुरू हो रहा है सैन्‍य अभ्‍यास

मंगोलिया की राजधानी उलानबतोर में, भारत और मंगोलिया के बीच कल से सैन्‍य अभ्‍यास शुरू हो रहा है जो 13 जून तक चलेगा। इसका उद्देश्‍य दोनों देशों की सेनाओं के बीच अर्धशहरी और पर्वतीय इलाकों में अर्धपारंपरिक सैन्‍य अभियान के लिए तालमेल बढ़ाना है।

 

 

दोनों देशों के बीच प्रति वर्ष सैन्‍य अभ्‍यास होता रहा है। वर्ष 2024 में यह अभ्‍यास मेघालय के उमरोई में हुआ था। भारतीय सैन्‍य दल में अरूणाचल स्‍काउट के 45 कर्मी हिस्‍सा लेंगे।