राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मंगलवार से अपने गृह राज्य ओडिशा की पांच दिन की यात्रा पर हैं। वे आज भुवनेश्वर में ओडिशा कृर्षि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के चालीसवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति उन्नत सुविधाओं वाले पांच मंजिले भवन, भुवनेश्वर न्यायिक अदालत परिसर का भी उद्धाटन करेंगी।
राष्ट्रपति मुर्मु कल से अपने गृह जिले मयूरभंजर की यात्रा पर रहेंगी। वहां वे अपने पैतृक गांव में ऊपरबेड़ा के निवासियों के साथ बातचीत करेंगी। वे रायरंगपुर के महिला महाविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों से भी बातचीत करेंगी।
राष्ट्रपति मुर्मु शनिवार को रायरंगपुर में बांगिरिपोसी-गोरुमाहिसानी, बुरामारा-चाकुलिया और बादामपहाड़-केंदुझारगढ़ रेलवे लाइन, एक आदिवासी अनुसंधान और विकास केंद्र, डांडबोस हवाई अड्डे और एक उप-विभागीय अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगी।