जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की मंगलवार को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरे जोर-शोर से जारी हैं। सुचारू मतगणना के लिए हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के सभी मतगणना केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगभग 67 प्रतिशत वोट डाले गये। राज्य के सभी 90 निर्वाचन क्षेत्रों में कल मतदान हुआ था। मतदान प्रक्रिया के शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न होने के बाद अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को विभिन्न जिलों में स्ट्रांग रूम्स में तीन स्तर की कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षित रखा गया है।
जम्मू और कश्मीर में 18 और 25 सितम्बर तथा इस महीने की पहली तारीख को तीन चरणों में वोट डाले गये थे। तीनों चरणों में कुल मिला कर 63 दशमलव आठ-आठ प्रतिशत वोट डाले गये। अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव कराये गये हैं।