मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 20, 2024 1:34 अपराह्न

printer

मंगलवार को नई दिल्‍ली में पांचवें राष्‍ट्रीय जल पुरस्‍कार-2023 प्रदान करेंगी राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मंगलवार को नई दिल्‍ली में पांचवें राष्‍ट्रीय जल पुरस्‍कार-2023 प्रदान करेंगी। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने नौ श्रेणियों में 38 विजेताओं की घोषणा की है। इनमें सर्वश्रेष्‍ठ राज्‍य, सर्वश्रेष्‍ठ जिला, सर्वश्रेष्‍ठ ग्राम पंचायत, सर्वश्रेष्‍ठ शहरी स्‍थानीय निकाय, सर्वश्रेष्‍ठ जल प्रयोक्‍ता संघ, सर्वश्रेष्‍ठ सिविल सोसाइटी की श्रेणियां शामिल हैं।

 

 

सर्वश्रेष्‍ठ राज्‍य की श्रेणी में ओडिशा ने प्रथम स्‍थान हासिल किया है जबकि उत्‍तर प्रदेश दूसरे और गुजरात तथा पुद्दुचेरी संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर हैं। प्रत्‍येक पुरस्‍कार विजेता को एक प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी के साथ-साथ नकद पुरस्‍कार प्रदान किये जाएंगे।

 

मंत्रालय के अनुसार सरकार, जल प्रबंधन और जल संरक्षण के बारे में जागरूकता लाने के लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक व्‍यापक अभियान चला रही है। राष्‍ट्रीय जल पुरस्‍कारों के लिए देशभर से ऐसे व्‍यक्तियों और संगठनों को चुना जाता है जो सरकार के जल समृद्ध भारत के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने की दिशा में कार्य और प्रयास कर रहे हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला