प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को दो दिन की यात्रा पर मॉरीशस जाएंगे। श्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर मॉरीशस के लोगों में काफी उत्साह है। मॉरीशस मे 70 प्रतिशत लोग भारतीय मूल के हैं।
मॉरीशस में गंगा तालाब के पास मोरीशेश्वर शिव मंदिर के प्रभारी सतीश दयाल ने आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में कहा कि मॉरीशस में भारतीय मूल के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वैश्विक मामलों में नेतृत्व पर गर्व महसूस करते हैं।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने कोविड समय के दौरान और अन्य विकास परियोजनाओं के लिए भी मॉरीशस को बहुत सहयोग दिया है।