मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 30, 2025 1:11 अपराह्न

printer

मंगलवार को दिल्ली के आकाशवाणी भवन में अपना 7वां स्थापना दिवस मनाएगी आदिवासी छात्रों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा सोसाइटी

आदिवासी छात्रों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा सोसाइटी अपना 7वां स्थापना दिवस मंगलवार को दिल्ली के आकाशवाणी भवन में मनाएगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदिवासी मामलों के मंत्री जुआल ओरम हैं। वहीं आदिवासी मामलों के राज्य मंत्री दुर्गादास उइके इस आयोजन में अतिथि सज्जन के रूप में शिरोमणि होंगे। 

   

 

इस अवसर पर, सुबह के सत्र में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) के बारह छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, जबकि खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को संध्या कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। 

 

 

आदिवासी छात्रों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा सोसाइटी , आदिवासी मामलों के मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संगठन है, जो एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) की स्थापना और प्रबंधन करता है, ताकि आदिवासी छात्रों को कक्षा 6 से 12 तक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके।