जनवरी 6, 2025 1:56 अपराह्न

printer

मंगलवार को कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

 
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे श्री क्षेत्र धर्मस्थल में क्यू कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। वे मंदिर परिसर में ज्ञानदीप कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे। तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर की तर्ज पर बनाया गया नया तीन मंजिला क्यू कॉम्प्लेक्स दो लाख 75 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है। धर्मस्थल में फैले इस कॉम्प्लेक्स में तीर्थयात्रियों के लिए 16 बड़े हॉल हैं, प्रत्येक हॉल में 600 से 800 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है।